IPL 2018 KXIP vs DD: Shreyas Iyer braved Kings XI Punjab bowling attack, but got no support|वनइंडिया

2018-04-23 42

Shreyas Iyer, The rising Star of India and Delhi daredevils. Shreyas Iyer Played a crucial knock of 57 runs against Kings XI punjab at firoz shah Kotla. But, this innings could'nt save Delhi daredevils from defeat. It is one of the best knock of Shreyas Iyer's IPL career. Here in this video, just check out this beautiful inning of Shreyas Iyer.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 4 रन से मात दी. दिल्ली के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जरुर इस मैच में अपना दम दिखाया. श्रेयस ने पंजाब के खिलाफ 57 रनों की लाजवाब पारी खेली. हालांकि, टीम को वह जीत नहीं दिला सकें. लेकिन, श्रेयस की ये पारी उनके आईपीएल करियर की बेहतरीन पारियों में से एक है. आने वाले समय में श्रेयस के बल्ले से ऐसी कई पारियां निकलने वाली है.